खो-खो विश्व कप : भारत दोनों खिताब का दावेदार, नेपाल से फाइनल संभव

Lal Krishna Advani 2025 01 10T152417.493 1

भारतीय खो खो टीमें अपनी मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप में ख़िताब की प्रबल दावेदार हैँ l महिला और पुरुष दोनों टीमों को यदि कोई चुनौती दे सकता है तो सिर्फ और सिर्फ नेपाल l हालांकि अन्य टीमें भी पूरी तैयारी के साथ आ रही हैँ लेकिन भारत और नेपाल तकनीकी रूप से बेहतर हैँ l मेजबान भारत के लिए नेपाल को हराना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा l मेजबान टीमों के कोच और टीम प्रबंधन ने संवाददाता सम्मलन के चलते दावा किया l

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को आगामी खो-खो विश्व कप 2025 के लिए अंतिम रूप से चुनी गई भारत की पुरुष और महिला टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी, दोनों टीमों के कोच और खिलाड़ी भी मौजूद थे l

विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के पहले संस्करण में 20 पुरुष टीमें और 19 महिला टीमें भाग लेंगीl पुरुष टीम का नेतृत्व हरफनमौला प्रतीक वाइकर करेंगे। एकलव्य पुरस्कार विजेता प्रतीक ने 2016 में भारत के लिए पदार्पण किया था l कोच के तौर पर अश्वनी कुमार शर्मा पुरुष टीम में अनुभव का खजाना लेकर आए हैं। उन्होंने इस खेल को पाँच दशक से ज़्यादा का समय समर्पित किया है। महिला टीम के लिए, प्रियंका इंगले को कप्तान के रूप में चुना गया है। वह 15 वर्षों में 23 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद टीम का मुख्य हिस्सा रही हैं। महिला टीम को सुमित भाटिया द्वारा प्रशिक्षित किया गया है , जो एक कुशल खो-खो कोच हैं। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कई पदकों सहित राष्ट्रीय उपलब्धियां उनके नाम है। अश्विनी कुमार और सुमित भाटिया ने मीडिया के सामने अपनी अपनी टीमों की ख़िताबी जीत का दावा किया और कहा कि मेजबान भारत के खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैँ l बस नेपाल थोड़ी बहुत टक्कर दे सकता है l अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाग लेने वाली टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी निलकुल भी नहीं हैँ l

टीम इंडिया (पुरुष):

प्रतीक वाइकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भारगो, सुयश गर्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एम.के., निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी., सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे, एस. रोकेसन सिंह

स्टैंडबाय: अक्षय बंगारे, राजवर्धन शंकर पाटिल, विश्वनाथ जानकीराम।

टीम इंडिया (महिला):

प्रियंका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौड़, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथरा आर., सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशू कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका, नाजिया बीबी

स्टैंडबाय:सम्पदा मोरे, रितिका सिलोरिया, प्रियंका भोपी।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *