दिल्ली सांकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने आज यहां डाक्टर अंबेडकर स्टेडियम पर आयोजित ईद मिलन समारोह के चलते दिल्ली के खिलाड़ियों ,क्लब अधिकारियों, रेफरियों और अन्य को ईद की हार्दिक बधाई दी । अपने संबोधन में डीएसए अध्यक्ष ने राजधानी के क्लबों और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि सभी त्योहारों को मिल बैठकर मनाएं। ऐसे आयोजनों से सिर्फ भाईचारा ही नहीं बढ़ता , खेल के लिए बेहतर माहौल भी बनता है।
कुच दिन पहले डीएसए ने यहीं पर होली मिलन का आयोजन किया था , जिसमें डीएसए पदाधिकारियों और क्लब अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एक दोस्ताना मैच का भी आयोजन किया गया था।
ईद मिलन समारोह में अध्यक्ष अनुज गुप्ता के अलावा, कोषाध्यक्ष लियाकत अली, उपाध्यक्ष शराफत उल्लाह, जगदीश मल्होत्रा, रिजवान उल हक, दर्जन भर खेल पत्रकार और पचास से अधिक क्लब अधिकारी शामिल हुए। बस कमी खली तो पूर्व अधिकारियों और डीएसए के पूर्व प्रशासकों एनके भाटिया, मगन सिंह पटवाल और हेमचंद की।
बेहतरीन आयोजन के चलते कई प्रमुख क्लब अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस बारे में पूछने पर पता चला कि डीएसए में फिर से गुटबाजी पैर पसार रही है, जोकि अशुभ लक्षण है। यदि सचमुच ऐसा है तो दुर्भाग्यपूर्ण कहा जाएगा। यह ना भूलें कि दिल्ली और देश की फुटबाल अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। काफी कुछ गलत हो रहा है । ऐसे में हिंदू मुस्लिम सद्भावना और सभी धर्मों से भाईचारा ही फुटबाल को बचा सकता है। यह बात डीएसए के साथ साथ एआईएफएफ को भी समझ लेनी चाहिए।
Rajendar Sajwan
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |