देश स्वामी दयानंद सरस्वती का 200वां जन्मशताब्दी वर्ष मना रहा है। इसी उत्सव को ध्यान रखते हुए पीजीडीएवी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अपने क्रिकेट मैदान पर पहले स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीजीडीएवी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृष्णा शर्मा ने बताया कि पीजीडीएवी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का डीयू के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। हमारा लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है ताकि ये छात्र समाज को एक नई दिशा दे सकें।
सह- संयोजक डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 8 डे-नाईट मैच होंगे और हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जायेगा। उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृष्णा शर्मा के कर कमलों से होगा।
इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
15 मार्च शाम 4.30 बजे होगा उद्घाटन
इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार डबास और डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्या प्रो.कृष्णा शर्मा के कर कमलों से होगा। डे- नाईट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एन्ड कॉमर्स और दिल्ली कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की टीम 15 मार्च शाम 4.30 बजे मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट में 12 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल सहित 28 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।
12 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें होंगी शामिल
इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में डीसीएसी, एआरएसडी और महाराजा अग्रसेन कॉलेज हैं। ग्रुप बी में आरएलए,श्यामलाल और स्टीफन कॉलेज को रखा गया है। ग्रुप सी में हिन्दू कॉलेज, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज सहित इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान संस्थान है। वहीं ग्रुप डी में गुरुनानक देव खालसा कॉलेज, सीवीएस सहित मेजबान पीजीडीएवी कॉलेज है।