फिन स्वीमिंग एवं अंडरवाटर फेडरेशन कप 2022 प्रतियोगिता

Fin Swimming and Underwater Federation Cup 2022

इंदौर मध्यप्रदेश फिन स्वीमिंग एवं अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये गए फिन स्वीमिंग एवं अंडरवाटर फेडरेशन कप 2022 प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी छाए रहे! और प्रतियोगिता के पहले दिन ही 2 पदक अपने टीम के नाम किए! सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में यश तिवारी ने 200 मीटर एसएफ मोनोफिन इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया! साथ ही लकी सिलावट ने भी रजत पदक हासिल किए! इसके अनुसार ही जूनियर ग्रुप में आयुष्मान ने रजत, अहमद सूद ने कांस्य एवं देवराज ठाकुर चौथे स्थान पर रहे! आज से शिशुकुंज स्कूल सांवेर रोड पर आरंभ हुई इंदौर के अद्भुत होटल में एसो. के अध्यक्ष श्री सुमित सुरी, भाजपा नेता श्री हरिनारायण यादव के सत्कार में हुआ! इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि, मुख्य संरक्षक डिजिआना समूह के सीएमडी श्री सुखदेव सिंह घुम्मन, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गोलू शुक्ला, dig saf ओ.पी. त्रिपाठी जी भी शामिल हुए! मध्यप्रदेश फिनस्वीमिंग एवं अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व प्रतियोगिता आयोजन कर्ता के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल ने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में ऐसे अद्भुत प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है! जिसमें पुरे देशभर के 487 खिलाड़ी व 100 आफिशियल्स शामिल हुए हैं! आपको बता दें कि प्रतियोगिता के लिए शिशुकुंज स्कूल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल को विशेष प्रकार से तैयार किया गया है! आयोजन सचिव चित्रेश शर्मा जी का कहना है कि ऐसे शुभ अवसर पर देशभर से आए खिलाड़ीयों ने अद्भुत मार्च पास्ट किया एवं पुल में अपनी प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया! इसके पश्चात प्रतियोगिता में जीते खिलाड़ीयों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया! पहले दिन आयोजित हुए एसएफ मोनोफिन 200 मीटर इवेंट में एक पैर में फिन (पंख) बांधकर मध्यप्रदेश के खिलाड़ी यश तिवारी ने सीनियर ए वर्ग में कुल 2.17.91 मिनट का समय लिया जिसके पश्चात उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया! साथ ही दूसरे स्थान पर गुजरात के धैर्य वोरा ने 2.36.63 एवं मध्यप्रदेश के अहमद सूद ने 3.1.76 का समय लिया और तीसरा स्थान हासिल किया! जूनियर पुरुष वर्ग के एसएफ मोनोफिन 200 मीटर के प्रतियोगिता में असम के ख्यातीमोंटा गोगोई ने 1.15.12 का समय तय कर प्रथम स्थान, मध्यप्रदेश के आयुष्मान दुबे ने 2.10.12 का समय निर्धारित किया और दूसरा स्थान हासिल किया तथा पंजाब के लक्ष्य जिंदल ने 2.22.39 का सफर तय किया और तीसरे स्थान की बाजी मारी! साथ ही मध्यप्रदेश के रक्षित खत्री चौथे स्थान पर एवं ध्रुव खंडेलवाल पांचवे स्थान पर छाए रहे! वहीं जूनियर पुरुष वर्ग में एसएफ मोनोफिन 200 मीटर के प्रतियोगिता में गुजरात के ही खिलाड़ी अंत तक छाए रहे जिनमें माधव दहिया ने प्रथम स्थान, रुद्राक्ष गोहिल ने दूसरा स्थान एवं ध्यान लाडानी ने तृतीय स्थान हासिल किया!

सीनियर महिला वर्ग के बीआई फिन मीटर के प्रतियोगिता में (दोनों पैरों में पंख पहनकर) गोवा की मिथिका करपुरकर ने 4.52.79 का टाइल लेकर प्रथम स्थान व गोवा की ही तनीशा मुरगुड ने 5.17.96 का समय निर्धारित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान गुजरात की वैदेही गोस्वामी ने हासिल किया! महिला जूनियर बी के एसएफ मोनोफिन 200 मीटर के प्रतियोगिता में गुजरात की हेतवी तेलाजिया ने प्रथम स्थान, असम की सिमी अहमद ने द्वितीय तथा गुजरात की श्रेया डोडिया ने तृतीय स्थान हासिल कर अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा दिये!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *