भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया निराश, क्रॉसओवर मैच में मेजबान स्पेन से 0-1 से हारी

india knocked out of tournament after losing to spain

भारत के लिए यह मैच जीतना अत्यंत आवश्यक था! इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम विश्वकप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी! भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप 2022 में अपने क्रॉसओवर मैच में मेजबान स्पेन से 0-1 से हार गई! क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारत को यह मैच जीतना अत्यंत आवश्यक था, अब इससे उसके आगे बढ़ने का रास्ता काफी कठिन साबित हो गया है!
गुरुवार 7 जुलाई को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से जीता था! इस कारण टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच में अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई! इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ कर पाई थी! दोनों मैचों में स्कोर 1-1 था! क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारत को यह मैच किसी भी तरह जीतना था, परंतु ऐसा संभव नहीं हो पाया भारत को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी! इसके बाद टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए स्पेन के खिलाफ खेलना था इस मौके को भारत ने गवां दिया!
क्या है क्रॉसओवर मैच के नियम?

टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार टीमों को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है! प्रत्येक पूल की शीर्ष टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्रॉसओवर होगा!

क्रॉसओवर में पूल ‘ए’ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल ‘डी’ में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ खेलेंगी, और पूल ‘ए’ में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम की भिड़ंत पूल ‘डी’ में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी! इसी तरह पूल ‘बी’ में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों का सामना पूल ‘सी’ में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी! और पूल ‘बी’ में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल ‘सी’ में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ खेलेगी! इन चारों मैचों के विजेता क्वार्टर फाइनल का सफर तय करेंगे!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *