डीपीएल : ख़िताब सीआईएसएफ ने, मैच औऱ दिल गढ़वाल ने जीता!

Africa 14

हालांकि सी आई एस एफ प्रोन्टैक्टर्स ने एक मैच शेष रहते दिल्ली प्रीमियर लीग थ्री का ख़िताब अपने नाम कर लिया था लेकिन अंतिम मुकाबले की खानापुरी के चलते गढ़वाल हीरोज एफसी ने चैंपियन को 1- 0 से पीट कर ना सिर्फ दूसरा स्थान अर्जित किया एक दिन पहले खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित भी किया l विजयी गोल मनभाकुपार मालगियांग ने जमाया l दिल्ली सरकार के उप मुख्य मंत्री औऱ पी डब्लू डी मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे l

पुलिस खेलों की विजेता सी आईएस एफ का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे लेकिन सी आई एस एफ अपने प्रशसकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई l शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे धीरे गढ़वाल ने मैच पर पकड़ बना ली औऱ पुलिस कर्मियों पर पकड़ बनाए रखी l हमलावर रुख अपना कर गढ़वाल ने प्रतिद्वन्दवी को हैरान परेशान किया लेकिन गोल पर सही निशाना नहीं लगा पाए l मनभाकुपार मालगियांग, ईशान बोक, पियूष भंडारी औऱ वंश वदान आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाए l लेकिन पाला बदलने के बाद भी गढ़वाल ने आक्रमाक रुख अपनाए रखा l अंततः गढ़वाल के लिए मनभाकुपार गोल ज़माने में सफल रहा l उसके पैंतीस गज की दूरी से जमाए शॉट को सी आई एस एफ का गोलकीपर देखता रह गया l इस प्रकार ख़िताबी जीत के साथ गढ़वाल ने एक दिन पहले रॉयल रेंजर्स के हाथों खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित कर लिया l एक टीम के रूप में गढ़वाल ने चैंपियन जैसा प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस खेलों की विजेता टीम ख़िताब जीतने के बावजूद दिल नहीं जीत पाई l विजेता टीम के भारत मेहरा, ऋतिक रावत, गौरव बोहरा,, होकिप औऱ नीतज धामी ने प्रतिद्वन्दवी फारवर्ड्स पर कड़ी नजर रखी औऱ उन्हें जरा भी आजादी नहीं लेने दी l बेशक़, गढ़वाल ने आज अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया l तीसरे स्थान पर रॉयल रेंजर्स रही l

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *