डीपीएल : क्लाइमैक्स अभी बाकी है !

Tulsi Gabbard 48

लंबे समय तक खिंचने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण भले ही थकाऊ और उबाऊ रहा लेकिन ‘क्लाइमैक्स’ बेहद रोमांचक होने जा रहा है। इसलिए क्योंकि कागजों पर दमदार और मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाली चार – पांच टीमों के बीच का निर्णायक संघर्ष ‘अंत भला सब भला’ की तर्ज पर फुटबॉल की ऊंचाई छू सकता है।

डीपीएल 2024-25 का समापन 24 मार्च को राजधानी के डॉ. बीआर स्टेडियम मैदान पर होगा। निर्णायक दिवस पर भाग लेने वाली टीमों के बीच पहला मैच दिल्ली एफसी और सुदेवा एफसी के बीच खेला जाएगा। दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स भिड़ेंगे। तारीफ की बात यह है कि छह महीने तक चली नीरस और उबाऊ लीग का पटाक्षेप शानदार होने जा रहा है। हालांकि अभी कुल 8 मैच खेले जाने बाकी हैं लेकिन तमाम उठापटक के बावजूद चार श्रेष्ठ टीमें अंत तक खिताबी होड़ में बनी हुई हैं। लीग आयोजन समिति ने इस बार दूरदर्शिता दिखाते हुए अंतिम दिन संभावित विजेताओं को समर्पित किया है।

हालांकि अब तक के आंकड़े सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के पक्ष में जाते हैं लेकिन अन्य तीन को कमतर आंकना भूल होगी। गढ़वाल हीरोज मौजूदा चैम्पियन है जबकि डीएफसी और सुदेवा एफसी के युवा खिलाड़ी उलटफेर करने का दम रखते हैं। उठा पटक हुई तो रॉयल रेंजर्स भी हैरान कर सकती है l यदि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स अपने सभी मैच जीत लेते हैं तो सारी अटकलबाजियां धरी रह जाएंगी और इस बार नई टीम चैम्पियन बन सकती है। हाल ही में पुलिस खेलों का खिताब जीतने वाले सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के हौसले बुलंद है तो मोहन बागान पर जीत दर्ज करने वाली गढ़वाल हीरोज के युवा भी लगातार दूसरी बार खिताब पर नजर गड़ाए हुए हैं। लेकिन इतना तय है कि विजेता का फैसला अंतिम दिन के नतीजों तक खिंच सकता है l

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *