सीनियर नेशनल मै दिल्ली वुशु टीम ने जीते 2 स्वर्ण सहित जीते 9 पदक

delhi wushu team

दिल्ली वुशु टीम ने 4 से 10 दिसम्बर 2021 तक मध्य प्रदेश पुलिस अकैडमी, भोपाल , मध्य प्रदेश मे आयोजित हुई 30वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया ओर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत ओर 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते । इस प्रतियोगिता में सेर्विसेस, आर्मी, सीआरपीएफ़, आल इंडिया पुलिस, एसएसबी आईटीबीपी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ओफ इंडिया सहित देश भर की 44 टीमों के 1200 से भी अधिक खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीना तामंग (ट्रेडीशनल नानकुवान) ओर राजेश हलदर ( डबल शोर्ड वेपन) ने स्वर्ण पदक जीते, बृजेश खत्री ( 75 किलोग्राम) , सुमित पुलामी ( जियानशु) और सुरोजीत सरदार ( ननदाओ) ने रजत पदक जीते वही ललित कुमार ( 60 किलोग्राम) ,प्रेरणा ( 60 किलोग्राम) आशमीन ( 45 किलोग्राम) और शुस्मिता ( ट्रेडीशनल टाइजीकुवान ) ने कांस्य पदक जीते।

दिल्ली एमेच्योर वुशु असोशिएशन के अध्यक्ष डॉ॰ एस॰ आर॰ के॰ वार्ष्णेय ओर जनरल सेक्रेटरी चंदर शेखर ने बताया की सभी पदक विजेता खिलाड़ियो को 20वी दिल्ली स्टेट वुशु चैंपियनशिप के आयोजन मे सम्मानित किया जाएगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *