नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ियों का दबदबा कायम, कल खेले जाएंगें सभी फाईनल मुकाबले

Lal Krishna Advani

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की यमुना नदी की लहरों पर 3 से 6 जनवरी के बीच खेली जा रही 13वीं नेशनल डैªगनबोट चैंपियनशिप के तीसरे दिन का नजारा देखने लायक था। खिलाड़ियों के जोश और जज्बे को देखते हुए दर्शकों, आगुंतकों व अतिथियों में काफी खुशी का महौल रहा।

तीसरे दिन के कार्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे मुख्य अतिथियों में दिल्ली सरकार के खेल निदेशक एस. सुनील कुमार, राजस्थान पुलिस के डीएसपी ओमप्रकाश, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) टाॅप स्किम के सीईओ नक्षत्तर सिंह जोहाल, सोनिया विहार स्थित बालाजी मंदिर के श्याम सुंदर महराज के अलावा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने ओलंपियंन खिलाड़ी अुर्जन लाल जाट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दौरान आने वाले अतिथयों का स्वागत सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्ल्ब के और दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष कुंवरपाल जी, डीएसकेसीए सचिव मंजित शेखावत, कोषाध्यक्ष ब्रिज महकार राठी, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, सह सचिव राजेश शर्मा और स्नेही सुधा द्वारा पारंपरिक रूप से शाॅल और प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है बीते तीन दिनों दिल्ली में खेली जा रही 13वीं नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप का दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वाॅटर स्पोटर््स के खिलाड़ी, कोच, टैक्निक्लस और आॅफिशियल्स डैªगन बोट रेस आयोजन में शिरक्त कर भरपूर आनंद ले रहे हैं।

विशेष आकर्षण में…..

दिल्ली की ठिठुरी ठंड में भी खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। बोटिंग रेस के दौरान ड्रम की थाम पर दौड़ती नौकाओं को सबका मन मोह लिया। दिल्ली वालों के लिए यमुना नदी पर दौड़ती डैªगन बोट देखने वालों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं थी। आयोजकों के प्रयास से इस प्रतियोगिता को और चार चांद लगाने के लिए खिलाड़ियों के साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चारों ओर बजती तलियों की गूंज ने न सिर्फ खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया, बल्कि यहां आने वाले युवाओं को भी नौकायन जैसी खेल प्रतियोगिताओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *