CWG 2022 : बर्मिंघम में हुई भारत टीम पर मेडल की बरसात

day 11 CWG 2022

बर्मिंघम में 11 दिनों तक चले कॉमनवेल्थ गेम्स का बीते दिन यानि कि सोमवार को बहुत-ही खूबसूरत अंदाज में समापन हुआ! अंतिम दिनों में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा और मेडल की संख्या में लगातार बढ़ौतरी करते रहे! भारतीय टीम ने अंतिम छः दिनों तक जमकर मेडल अपने नाम किए! जिनमें गोल्ड-4, सिल्वर-1, ब्रॉन्ज-1 शामिल हैं! बैडमिंटन की महान खिलाड़ी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया, साथ ही सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने डबल स्वर्ण पदक जीते! वहीं टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखर ने पुरुष एकल स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया एवं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिल्वर पदक जीतकर भारतीय टीम का नाम रौशन किया!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *