आईपीएल की तर्ज पर क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग: ब्रांडेन डिसूजा

Classic Golf premier league to tee off like IPL

क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग की शुरूआत गुरूग्राम में होगी

o क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब ने टीम आयोजन का लॉन्च किया
o छह सप्ताहों के दौरान 12 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी प्रत्येक टीम में दस खिलाड़ी हो गए जी में से आठ खेल सकते हैं।
o लीग एवं नॉक आउट आधार पर मैच खेले जाएंगे

भारत के पहले डिज़ाइनर गोल्फ कोर्स, क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब, ने क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग (सीजीपीएल) के लॉन्च की घोषणा की है, जोकि कुछ कुछ आईपीएल की तर्ज पर खेली जाएगी। सीजीपीएल के पहले संस्करण की शुरूआत शुक्रवार 22 जुलाई को होगी, इसे स्ट्रोकप्ले और मैचप्ले राउण्ड्स के अनूठे मिश्रण के रूप में छह सप्ताहों के दौरान खेला जाएगा।

पहले आयोजन में 12 टीमें हर शुक्रवार और रविवार को पांच क्लासिफिकेशन राउण्ड्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके बाद टॉप आठ टीमें नॉक आउट स्टेज में पहुंचेंगी, जिसे फोरबॉल बैटर बॉल मैचप्ले फोर्मेट में खेला जाएगा। यह लीग स्पोर्ट्स, फूड एवं मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव होगी। इसमें विभिन्न पेशों से ताल्लुक रखने वाले 120 लीग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें उद्योगपतियों से लेकर सीएक्सओ तक शामिल होंगे।

ब्रांडेन डिसूजा, टूर्नामेन्ट डायरेक्टर ऑफ सीजीपीएल ने कहा, ‘‘आज देश में गोल्फ तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। व्यक्तिगत खेल के अलावा गोल्फ टीम चैम्पियनशिप्स क्लब गोल्फरों को खूब लुभा रही हैं। कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बैंगलुरू और मुंबई सहित देश भर में यही रूझान सामने आए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लीग की सभी टीमों के सदस्यों के बीच इंटरैक्शन को सुनिश्चित करना है। ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट लीग में होता है।

सीजीपीएल के दौरान ग्रांट थोर्नटन आधिकारिक स्कोरकीपर होंगे, जबकि आटुम इसका ई-मोबिलिटी पार्टनर होगा। वहीं टाटा हाउसिंग इस लीग का को-स्पॉन्सर होगा, टोरो इसका एसोसिएट स्पॉन्सर होगा।

विजेता टीम को नौ लाख, उपविजेता को छह लाख और तीसरे स्थान के लिए तीन लाख दिए जाएंगे।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *