बीबीसी की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में चानू, सिंधू , विनेश, साक्षी और निकहत शामिल

wrestlers vinesh phogat and sakshi malik nominated for bbc indian sportswoman of the year award

साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी के चयन के लिए बीबीसी की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। आज यहां होटल ललित में देश के नामी पत्रकारों द्वारा चुनी गई पांच श्रेष्ठ खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। इन खिलाड़ियों का चयन दुनियाभर में की गई ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया गया, जिनमें खेल पत्रकार और खेल लेखक भी शामिल हैं। इस अवसर पर देश के पहले ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और पैरा एथलीट एशियन चैंपियन एकता भ्यान भी मौजूद थीं।

जिन पांच श्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया है, उनमें भारत के लिए पहला वेटलिफ्टिंग सिल्वर और कामनवेल्थ गोल्ड जीतने वाली मीराबाई चानू, रियो ओलंपिक में कुश्ती का ब्रांज और कामनवेल्थ खेलों में तीन पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक, कमनवेथ खेलों और एशियाई खेलों में गोल्ड पाने वाली विनेश फोगाट शामिल हैं । दो ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और विश्व विजेता मुक्केबाज निकहत जरीन अन्य दो चैंपियन हैं, जोकि बीबीसी के श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए घोषित अवार्ड की दावेदार हैं।

बिजेंद्र और एकता ने बीबीसी के खेलोत्थान और भारत में महिला खिलाड़ियों की योग्यता और उपलब्धियों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को सराहा और कहा कि भारतीय लड़कियां किसी से कम नहीं हैं। विजेंद्र के अनुसार भारत में और खासकर हरियाणा में चैंपियन खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उनके अनुसार हरियाणा की छोरियां देश के लिए पदकों का अंबार लगा रही हैं।

एकता ने महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों का खूब बखान किया । साथ ही उसने शिकायती सुर में कहा कि देश में खेल प्रगति कर रहे हैं लेकिन पैरा खेलों में सुधार की जरूरत है । उसके अनुसार पैरा खिलाड़ियों को समुचित बढ़ावा नहीं मिल पा रहा।

श्रेष्ठ खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर विजेंद्र ने कहा कि विनेश फोगाट को वोट दूंगा क्योंकि उसकी मेहनत और संघर्ष को करीब से देखा है, वह हरियाणा की शान है। लेकिन अन्य की उपलब्धियों का जवाब नहीं। बीबीसी श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के नाम की घोषणा 5 मार्च को की जाएगी।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *