जब कभी फुटबाल विश्व कप की बात होती है तो सबसे पहले ब्राज़ील की तस्वीर ज़ेहन में आती है, एक ऐसा देश जिसे फुटबाल का पर्याय माना जाता रहा है और जिसने विश्व फुटबाल को अनेकों नामी खिलाडी दिए हैं । वही ब्राज़ील जिसने पेले जैसा महान खिलाडी पैदा किया और जिसका रिकार्ड सबसे बेहतर और आकर्षक है ।
ब्राज़ील इस लिए भी आदरणीय और सर्वप्रिय है क्योंकि उसने सबसे ज्यादा पांच बार फीफा विश्व कप जीता है । 1958, 1962, 1970, 1994 और आखिरी बार 2002 में ब्राजील ने किसी भी खेल की सबसे बड़ी ट्राफी को जीता और अपने देश को गौरवान्वित किया । वही देश एक बार फिर से पहली रैंकिंग की टीम के रूप में विश्व कप को जीतने का दावेदार बताया जा रहा है । सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि उसकी रैंकिंग शीर्ष की है बल्कि फुटबाल के बड़े जानकार, खिलाडी और फुटबाल प्रेमी इस लेटिन अमेरिकी देश के दमखम को जानते पहचानते हैं ।
डीडी, गरिन्चा, पेले, ज़ीको सोक्रेटस , रोनाल्डो, रिवाल्डो रोनाल्डिन्हो, कार्लोस और दर्जनों अन्य महान खिलाडी पैदा करने वाले ब्राज़ील के पास फुटबाल के कोहिनूर के रूप में नेमार जूनियर है, जोकि ब्राज़ील का फ्रंट से नेतृत्व कर रहा है । ब्राज़ील की टीम पर सरसरी नज़र डालें तो
नेमार के साथ रिचारलिसन, विनीसियस जूनियर रोड्रिगो और गेब्रियल जेसस जैसे खिलाडी किसे भी टीम की कमर तोड़ सकते हैं । मध्य पंक्ति में कासमीरो, फैबिनोह और फ्रेड और रक्षापंक्ति में अनुभवी
थिएगो सिल्वा मार्क्विनोस जैसे खिलाडी दीवार का काम कर सकते हैं ।
ब्राज़ील के पक्ष में एक बड़ी बात यह जाती है कि उसके अधिकांश खिलाडी यूरोपीय क्लब लीग में खेलते है और सभी अपने अपने क्लब के स्टार हैं । लेकिन कुल मिला कर ब्राज़ील का प्रदर्शन एक बार फिर से नेमार की कलाकारी और उसके लड़ाकू तेवरों पर निर्भर करेगा । कोच और साथी खिलाड़ियों और देश के फुटबाल प्रेमियों को उस पर भरोसा है । उन्हें विश्वास है कि टीम नेमार बीस साल के सूखे को दूर कर ब्राज़ील की नंबर एक रैंकिंग को साकार करेगी ।
ब्राज़ील के लिए बड़े फक्र की बात यह है कि नेमार के साथी खिलाडी और मित्र लिवोनेल मेस्सी ने भी ब्राज़ील को खिताब का प्रबल दावेदार माना है । अर्जेंटीना और ब्राज़ील की फुटबाल प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है लेकिन मेस्सी और नेमार बार्सिलोना के बाद पेरिस सेंट जर्मन में भी एक साथ खेल रहे हैं और धूम मचा रहे हैं ।
ब्राज़ील अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत ग्रुप जी में कैमरून,। सर्बिया और स्विट्ज़रलैंड के विरुद्ध खेल कर करेगा । फुटबाल विशेषज्ञ ब्राजील को सबसे ऊपर इसलिए आंक रहे हैं क्योंकि उसके पास नेमार है जोकि अकेले दम पर विपक्षी रक्षापंक्ति को तहस नहस कर सकता है । यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस बार साम्बा डांस हो कर रहेगा ।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |