बैडमिंटन की क्वीन शादी के बंधन में बंधने को तैयार, वेंकट दत्ता साईं के साथ शुरू किया जीवन का सफर, उदयपुर में बजेगी शहनाई

Lal Krishna Advani 15

New Delhi: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है। शनिवार, 14 दिसंबर को उन्होंने वेंकट दत्ता साईं से सगाई रचाई। यह सगाई समारोह बेहद निजी रहा, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल हुए। सिंधू ने इस खुशी की खबर अपनी सगाई की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उनकी खुशी साफ झलक रही है।

22 दिसंबर को उदयपुर में होगी शादी

पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साईं की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में संपन्न होगी। इससे पहले 20 दिसंबर से शादी से जुड़े अन्य समारोह शुरू होंगे। वेंकट दत्ता साईं, जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं, और सिंधू दोनों का परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानता है। सिंधू के पिता ने इस बारे में बताया कि नवंबर में शादी की बात पक्की हुई थी, और जनवरी से सिंधू का शेड्यूल व्यस्त होने के कारण यह सही समय लगा।

सैयद मोदी टूर्नामेंट जीतकर किया कमबैक

सगाई से पहले पीवी सिंधू ने लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीत हासिल कर अपने लंबे खिताबी सूखे को समाप्त किया। इस जीत ने उनके प्रशंसकों को खुश होने का एक और मौका दिया। सिंधू ने अपने करियर में पहले भी कई बड़े खिताब जीते हैं, जिनमें 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल और ओलंपिक गेम्स के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

शादी में शामिल होंगे बड़े राजनीतिक हस्तियां

सूत्रों के अनुसार, सिंधू और वेंकट की शादी के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। यह शादी भारतीय बैडमिंटन इतिहास के लिए एक यादगार मौका बनने जा रही है।

सगाई समारोह की तस्वीर हुई वायरल

पीवी सिंधू ने अपनी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।” तस्वीर में सिंधू और वेंकट दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें इस नई यात्रा के लिए बधाई दी है।

Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *