New Delhi: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात देकर सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। बारिश के कारण यह मुकाबला 14-14 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम 14 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, हालांकि इस दौरान उन्हें 5 विकेट गंवाने पड़े।
पंजाब की पारी में नेहाल वढेरा की सूझबूझ
96 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। पंजाब ने जब 53 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए, तब टीम संकट में नजर आ रही थी। ऐसे में नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला और 21 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर लौटा दिया। नेहाल ने 33 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच खत्म किया।
RCB की पारी में टिम डेविड ही चमके
RCB की बल्लेबाजी इस मुकाबले में बेहद कमजोर नजर आई। एक समय टीम ने 63 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में टिम डेविड ने मोर्चा संभालते हुए 26 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोके और टीम को 95 रन तक पहुंचाया। कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
गेंदबाजों की जबरदस्त प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की जीत में उनके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यान्सन और हरप्रीत बरार ने मिलकर RCB की कमर तोड़ दी और सभी ने 2-2 विकेट झटके। वहीं RCB के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो सफलताएं मिलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |