तेलंगाना के डॉ. देवासोथ हरी और केरला की प्रोफेसर डॉ. सुमा जोसफ को मिला शारीरिक शिक्षा में डॉ. जी पी गौतम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
नयी दिल्ली: पेफी (फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया) ने वर्ष 2023 के लिए शारीरिक शिक्षा और खेल के छटवे राष्ट्रीय अवार्ड की घोषणा की है, पेफी के कार्यकारी अध्यक्ष और अवार्ड चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार उप्पल ने चयन समिति की अनुशंषा पर वर्ष 2023 के इन पुरुस्कारों की घोषणा की.
शारीरिक शिक्षा में डॉ. जी पी गौतम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तेलंगाना के डॉ. देवासोथ हरी और केरला की प्रोफेसर डॉ. सुमा जोसफ को मिला. कोचिंग के क्षेत्र में अजमेर सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कर्नाटक के डॉ. जी वी गांवकर और मुंबई के डॉ. पी प्रमाणिक को दिया गया. बेस्ट कोच अवार्ड के लिए दिल्ली से कर्मवीर डागर (स्विमिंग) और त्रिपुरा से प्रलय कांति सरकार (भारोत्तोलन) को मिला
शारीरिक शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिसर्च करने के लिए डॉक्टर एम रोबसन यंग रिसर्चर अवार्ड तनुश्री यादव (मध्य प्रदेश) डॉ. अमृता पांडे (महाराष्ट्र) और श्री करुप्पासामी गोविन्दासामी (तमिलनाडु) को मिला, ऋषि उबर वूमेन कॉलेज तेलंगाना को बेस्ट कॉलेज प्रमोटिंग फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डॉ. पी. एम्. जोसफ अवार्ड और बेस्ट स्कूल के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल हल्दिया और हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली चुने गए. शारीरिक शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और और नेतृत्व के लिए कोमल एंड वी. के. पाहुजा अवार्ड लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जी किशोर (केरल), डॉ. अरिजीत (बिहार) और डॉ. तेजपाल दलाल (हरियाणा) को मिला.
बेस्ट योग शिक्षक के लिए दिल्ली से हेमंत शर्मा, मध्यप्रदेश से योगेन्द्र सिंह कुशवाह और गुजरात से दिव्या गोपालभाई डौन को चुना गया. डॉ. राकेश गुप्ता अवार्ड केटेगरी में देश में खेल और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए रंजीत बजाज (पंजाब), एस मुरलीधरन (तमिलनाडु) और प्रोफ़ेसर वासंथी काधिवरन (मुंबई) को पुरूस्कार मिला.
स्पेशल बच्चो को कोचिंग कराने के लिए बेस्ट कोच अवार्ड उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार रवि को मिला. फिजियो थेरेपी के क्षेत्र में दिल्ली से आनंद कुमार और उत्तर प्रदेश से शुभम गुप्ता को चुना गया. शरद भारद्वाज बेस्ट ऑफिसियल अवार्ड कर्नाटक के हरीश कुमार, तेलंगाना के अवनिगाद्दा सोम शेखर राव और मुंबई से डॉ. निसार हुसैन को मिला.
यह चुने गए डॉ. जी पी गौतम बेस्ट शारीरिक शिक्षक:
ईस्ट जोन से श्री आमोद आनंद (मेघालय)
वेस्ट जोन से डॉ. के. मैरी डॉली और श्री आज़ाद मोहम्मद (कर्नाटक)
नार्थ जोन से मंजीव कुमार (दिल्ली) और चैतली नंदी (चंडीगढ़)
साउथ जोन से डॉ. ए. स्रीमथी (तमिलनाडु) और के वी. ए. जगन्नाथ राव (आंध्र प्रदेश)
सेंट्रल जोन से डॉ. ब्रह्मेश श्रीवास्तव (छत्तीसगढ़)
अवार्ड चयन समिति में यह लोग रहे मोजूद:
द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ. ए. के. बंसल, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी सुजीत मान, डॉ. मीरा सूद, डॉ. मिनाक्षी पाहुजा, डॉ. केंजोम, मिसेज पूनम कुमार मेन्दिरता, डॉ. सुभास सिंह तोमर, मिस रिचा तुली, मिसेज रीना बिंद्रा, श्री राजेन्द्र साजवान, श्री प्रवीण नागर.
आयोजन समिति के सचिव डॉ. चेतन कुमार ने बताया की पेफी के द्वारा विगत 6 वर्षों से शारीरिक शिक्षा और खेल जगत के सुप्रसिद लोगो के नाम पर यह अवार्ड दिए जाते है जिनके लिए पूरे देश भर से आवेदन मंगाए जाते है जिसके बाद उनकी जांच के बाद चयन समिति की अनुशंषा पर यह अवार्ड दिए जाते है. इस बार यह अवार्ड 9 जुलाई को दिल्ली में एन डी एम् सी सभागार में दिए जायेंगे.
फोटो:
1. चयन समिति की मीटिंग के बाद ग्रुप फोटो.
2. लिस्ट ऑफ़ अवार्डी