भारत की भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है! उन्होंने गुरुवार को अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर भाला फेंक कर यह उपलब्धि प्राप्त की! आपको बता दें कि वह 2019 में दोहा में भी फाइनल्स तक का सफर तय कर चुकीं है! अन्नू पर शुरुआती दौर में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, क्योंकि उनका बारी में फाउल था, दूसरे में 55.35 मीटर तक भाला फेंका था, अंत में उन्होंने 59.60 मीटर तक भाला फेंका जिसके कारण आज वह अपनी जगह फाइनल्स में बनाने में सफल हो पाई है! उन्होंने दोनों ग्रुप के 8वें सर्वश्रेष्ठ प्रयास के आधार पर इस फाइनल्स में अपना स्थान प्राप्त कर पाई हैं! 62.50 मीटर और 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों ने इस फाइनल्स में अपनी जगह बनाई! तीन प्रतियोगी ही क्वालीफाइंग मार्क प्राप्त कर सके!
पारुल सेमीफाइनल से चूंकि :-
इसी दौरान महिलाओं की 5000 मीटर में पारुल चौधरी हीट नंबर दो में 15 मिनट 54.03 सेकंड में 31वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल तक पहुंचने से चूक गई!
* 59.60 मीटर माला ने तीसरे चरण में फेंक उपलब्धि प्राप्त की!
* 63.82 मीटर अन्नू का सत्र का वयक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
Ms. Pooja, |