22 जनवरी 2024, दिन सोमवार सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए उत्सव का दिन है।
युग राम राज का आ गया
शुभ दिन ये आज का आ गया
हुई जीत सनातन धर्म की
घर घर भगवा लहरा गया
जगा है अवध का भाग जी
गूंजा है विजय का राग जी
योगी संतो की अखियों से
छलका ये प्रेम अनुराग जी
सज धज के, सज धज के,
हे सज धज के लगे सबसे न्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश ही नहीं ही नहीं अपितु विदेशों में भी उत्सव का माहौल है। दुनिया के लगभग सभी देशों में राम-नाम की गूंज सुनाई दे रही हैं। देश के छोटे-छोटे गांवों से लेकर बड़े-बड़े शहरों का माहौल राम मय हो चुका है। समूचे देश के सभी मंदिरों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र का ऐसा कोई भी कोना नहीं हैं जो राम नाम से अछूता हों। ऐसा लग रहा है मानों सम्पूर्ण राष्ट्र ही सनातन मय हो गया है। सृष्टि के कण-कण से आते राम नाम के स्वर को संजोए दयाल सिंह सांध्य महाविद्यालय में भी इस अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय ‘भारतीय अस्मिता के प्रतीक राम: विकसित भारत @2047’ रखा गया है। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो. बृजकिशोर कुठियाला जी द्वारा की जाएगी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुबोध चंद्र जी और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंटरनेशनल अंबेडकर सेंटर के उप-निदेशक शिवपूजन पाठक जी होंगे। इस शुभ अवसर पर आतिथेय महाविद्यालय कुटुंब की प्राचार्या प्रो. भावना पाण्डेय व समस्त दयाल सिंह सांध्य महाविद्यालय की ओर से आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो. बृजकिशोर कुठियाला जी
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. भावना पाण्डेय
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुबोध चंद्र जी
इंटरनेशनल अंबेडकर सेंटर के उप-निदेशक शिवपूजन पाठक जी
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |