महापर्व छठ पूजा को लेकर दिल्ली में 7 नवंबर को सार्वजानिक छुट्टी का हुआ ऐलान

rajiv kumar 3

दिल्ली में छठ पर सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली है। एलजी के प्रस्ताव को सीएम आतिशी ने हरी झंडी दिखा दी है। असल में एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक चिट्ठी लिखी थी, उस चिट्ठी के जरिए छठ के दिन सार्वजनिग छुट्टी की मांग उठी थी। अब उसी मांग को मान लिया गया है, इसे दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का लिया निर्णय
सीएम आतिशी ने लिखा दिल्ली के लोगों के लिए छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।

एलजी ने सीएम को छुट्टी के लिए लिखा था पत्र
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम को पत्र लिखकर छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबपर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में लिखा कि अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *