रामनवमी के अवसर पर अयोध्या का भव्य दृश्य, सरयू घाट पर जगमगाया 2 लाख से अधिक दीप

Ayodhya

धर्मनगरी अयोध्या में रामनवमी के पर अलग ही दृश्य देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों से आए राम भक्तों की भीड़ यहां उमड़ पड़ी। रामलला के जन्मोत्सव पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से शाम तक भक्ति में लीन श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन करते दिखाई दिए। हालांकि सूर्यास्त के बाद सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में करीब 15 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए घाट पर 2.51 लाख दीप प्रज्जवलित किए। दीयों की रोशनी में सरयू घाट जगमगाता दिखाई दिया। बताते चलें कि पर्यटन विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

राममंदिर का दूसरा दीपोत्सव

जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के अपने भव्य महल में विराजमान होने के बाद का दूसरा दीपोत्सव रामनवमी के मौके पर अयोध्या में बहुत ही भव्यता के साथ मनाया गया. रामोत्सव के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों को सुखद अनुभव देने के लिए अयोध्या प्रशासन ने शानदार इंतजाम किए थे. इस मौके पर होली और दीपावली की भी झलक देखने को मिली.

सरयू घाट पर 2 लाख से अधिक दीप

दरअसल, राम नवमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे। सरयू घाट पर शाम की आरती के दौरान पैर रखने की जगह भी नहीं बची है। लोगों ने जहां-तहां बैठकर गंगा आरती का लुत्फ उठाया और मां गंगा से की पूजा की। उसके बाद सरयू घाट पर 2 लाख 51 हजार दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए ड्रोन से सरयू घाट पर नजर रखी जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।

राम लला का सूर्य तिलक

इस दौरान वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है। आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि आज भगवान राम के प्रकटोत्सव के समय सूर्य देवता ने रामलला का सूर्य तिलक किया है। इसे देखकर न केवल देश, बल्कि दुनिया भर के राम भक्त भी उत्साहित हो रहे हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *