अबू धाबी. संयुक्त राज्य अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है, बता दें कि यह मंदिर यू.ए.ई का सबसे बड़ा मंदिर होगा साथ ही बता दें कि यह मंदिर बेहद खूबसूरत है साथ ही पत्थरों से बने इस मंदिर पर बहुत ही अच्छा नक्काशी की गई है। मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को होने वाला है, जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में जाकर करेंगे, जिसमें BAPS स्वामीनारायण संस्था के वर्तमान आध्यात्मिक गुरु, परम पावन महंत स्वामी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।वहीं आम लोगों के लिए इस मंदिर को 18 फरवरी से खोला जाएगा।
मंदिर निर्माण में वैदिक वास्तुकला का इस्तेमाल-
आपको बता दें कि इस मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है, जिसमें 40 हजार क्यूबिक मीटर संगमरमर और 180 हजार क्यूबिक मीटर बलुआ पत्थर शामिल किया गया हैं। वहीं मंदिर के निर्माण में 50,000 से अधिक लोगों ने ईंटें रखी हैं, जिनमें भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अक्षय कुमार भी शामिल हैं। बता दें कि इस मंदिर को बनाने के लिए वैदिक वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है।
मंदिर के प्रवेश द्वार का कुछ ऐसा है नज़ारा-
बता दें कि जैसे ही मंदिर में प्रवेश करते हैं, प्रवेश करने पर सबसे पहले सात अमीरातों की रेत से बनाई गई प्रभावशाली टीले की संरचना देखने को मिलती है, जो काफी ज्यादा मन को मोह लेने वाली और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इसे संस्था के दिवंगत आध्यात्मिक नेता परम पावन प्रमुख स्वामी महाराज के दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित किया गया है, उन्होंने 1997 में शारजाह के रेगिस्तान के बीच में रहते हुए अबू धाबी में एक मंदिर बनाने की कामना की थी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group