अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक और शुभ अवसर आने वाला है। राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार के दर्शन 6 जून 2025 से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले, 23 मई को राम दरबार में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में सफेद मकराना संगमरमर से किया गया है।
नृपेंद्र मिश्रा का बयान
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, “राम लला की प्राण प्रतिष्ठा इस मंदिर के भूतल पर 2024 में हो चुकी है। अब राजा राम को प्रथम तल पर राम दरबार में विराजमान कराने की बारी है। ऐसा अनुमान है कि भगवान राम, उनके भाइयों और माता सीता की प्रतिमाएं अयोध्या पहुंचेंगी और 23 मई को मंदिर के प्रथम तल पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।”
जनवरी में हुई थी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
जनवरी 2024 में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी अब राम दरबार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां अप्रैल के अंत तक अयोध्या पहुंच जाएंगी। इन मूर्तियों का निर्माण सफेद संगमरमर से जयपुर में किया जा रहा है।
चंपत राय की प्रतिक्रिया
इसके पहले जारी किए गए बयान में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा। रामजन्मभूमि परिसर में काम कर रही सभी क्रेन हटा दी जाएंगी। इसके बाद परकोटा के उत्तर व पूर्व दिशा में जो काम छोड़ दिया गया है, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया परिसर में स्थापित होने वाली सभी मूर्तियां अप्रैल के अंत तक आयोध्या पहुंच जाएंगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1