Big Breaking: यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी से जुड़ा है मामला

www.saachibaat.com 85

NEW DELHI. एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ में लगी है। बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

एल्विश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है।

क्या है मामला?

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी आरोपी हैं। बता दें कि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था।

एल्विश ने सफाई में क्या कहा था?

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था- मैं सुबह उठा, मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं। वो अरेस्ट हो गए हैं। बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।

मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं सबसे कहना चाहता हूं की प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें। मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है। इस पूरे मामले में एल्विश ने खुद को निर्दोष बताया है। उनके मुताबिक, इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप में एल्विश का नाम सामने आया था। ऑडियो में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव ने PFA (मेनका गांधी की संस्था Peoples for Animals) मेंबर को बताया कि उसने एल्विश की पार्टी में ये ड्रग्स पहुंचाया था।

पॉपुलर हैं एल्विश

वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव, सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता रह चुके हैं। पहली बार एल्विश ने इतिहास रचा था, जहां किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। शो से निकलने के बाद एल्विश कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आए। 15 मार्च को एल्विश और माहिरा शर्मा का शर्मा का नया गाना ‘मेरे शहर में’ रिलीज हुआ है।

https://saachibaat.com/sports/bengaluru-torpedoes-beat-mumbai-meteors-in-straight-sets-in-do-or-die-super-5s-contest/

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *