नैनीताल, देहरादून और चंपावत जिलों में अगले 24 घंटे के अंतर्गत अभी भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है! इन बातों को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभागों ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है! मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया कि इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की आशंका है! वहीं कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है!
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को भी अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है!साथ ही आपदा प्रबंधन के अधिकारियोंको सूचना दे दी गई है! निदेशक के अनुसार राजधानी, देहरादून और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है! पिथौरागढ़ क्षेत्र में बीते रविवार को भयानक बारिश होने के कारण हरड़िया नाले से मलबा और बोल्डर रामगंगा नदी में प्रवाहित होने के कारण रामगंगा नदी का प्रवाह लगभग एक घंटे के लिए रुक गया! प्रवाह रुकने से भैंसखाल की ओर डेढ़ किलोमीटर दूरी तक झील बन गई! वहीं हरड़िया से दो किलोमीटर नाचनी में रामगंगा छोटे गधेरे सी दिखने लगी! इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के स्थानीय लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया!
जैसे ही प्रवाह थोड़ा कम हुआ कुछ लोग अपने जान की परवाह किए बगैर मछली पकड़ने पानी में कूद गए! फिर कुछ डर पश्चात धीरे – धीरे झील से रिसाव होने के बाद जलस्तर बढ़ गया! वहीं सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग धारचूला खंड के जेई विनय रावत के जानकारी के अनुसार स्थिति पर अभी नज़र रखी जा रही है! जिला मुख्यालय सहित जनपद के अन्य हिस्सों में भी शाम के समय मूसलाधार बारिश हुई! अस्कोट में दोपहर दो बजे से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है
Ms. Pooja, |