New Delhi: चुनाव आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इन मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही।निर्वाचन आयोग ने कहा कि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.78 रहा जबकि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.55 था।
महिलाएं पुरुषों से हुई आगे
भारत की महिलाएं अब मर्दों से किसी मामले में कम नहीं हैं. चूल्हा-चौका वाला दौर बीत चुका है. अब महिलाएं, मर्दों से कंधे से कंधा मिलाकर हर काम में आगे हैं. देश की राजनीति को दिशा देने में भी महिलाएं, मर्दों से आगे निकल चुकी हैं. निर्वाचन आयोग (EC) ने हाल ही में एक आंकड़ा पेश किया है. 2024 लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा चुनावों से जुड़ा डिटेल आंकड़ा आपको हैरान कर देगा. आंकड़ों में केवल महिलाओं की बढ़ती भागीदारी ही नहीं, बल्कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं को भी सामने रखा गया है.
मतदाता में बना विश्व रिकॉर्ड
देश में हुए इस साल के लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे खास है कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। चुनाव आयोग के अनुसार भारत में लोकतंत्र अन्य देशों के मुकाबले अभूतपूर्व है।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट
गुरुवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी 42 और इसी के साथ चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम) की 14-14 रिपोर्ट जारी कीं। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की ये रिपोर्ट विश्व के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए मददगार साबित होंगी।
मतदाताओं के संख्या में वृद्धि
चुनाव आयोग के अनुसार साल 2024 में कुल 97.97 करोड़ से अधिक नागरिकों ने खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया था। हालांकि, ये संख्या साल 2019 में केवल 91.19 करोड़ से अधिक थी। चुनाव आयोग के अनुसार मतदाताओं की संख्या में 7.43 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन पंजीकृत मतदाताओं में से 2024 में 64.64 करोड़ लोगों ने वोट डाले थे, जबकि 2019 में 61.4 करोड़ ने वोट डाले थे।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1