इस साल का बजट क्यों अलग ?

Finance Minister Nirmala Sitharaman

Budget 2024. 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी कार्यकाल के दौरान छठी बार बजट पेश करने जाएंगी। बता दे कि इस साल पेश होने जा रहा बजट आम बजट नहीं बल्कि कोई अन्य ही बजट है, दरअसल इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में दिमाग में सवाल आता है कि अंतरिम बजट होता क्या है? और, आखिर इस बार अंतरिम बजट क्यों पेश किया जाएगा? रेगुलर बजट जिसे आम बजट भी कहा जाता है उससे अंतरिम बजट कितना अलग होता है। आईये इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करें-

क्या होता है, अंतरिम बजट?

हर साल की तरह इस साल भी 1 फरवरी 2024 (गुरुवार) को केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेगी। इस साल पूर्ण बजट की जगह पर अंतरिम बजट पेश होगा। आइये जाने अंतरिम बजट क्या है?
बता दे की अंतरिम बजट एक अस्थाई बजट होती है, नई सरकार के कार्यभार संभालने से पहले के अवधि में एक निश्चित कार्यकाल के लिए बनाई जाती है, इसलिए इस बजट को अस्थाई बजट कहा जाता है।

इस साल अंतरिम बजट क्यों?

दरअसल चुनावी साल होने के कारण इस बार अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है, क्योंकि बजट पेश करने के कुछ महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होने को हैं, ऐसे में यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती की बजट पेश करने वाला सरकार ही दोबारा सत्ता में आएगा, अत: जब तक लोकसभा के चुनाव पूर्ण नहीं हो जाते और नई सरकार या पुरानी ही सरकार अपनी कार्यभार जब तक नहीं संभाल लेगी, तब तक एक शॉर्ट टर्म( निश्चित समय) के लिए आतंरिम बजट एक प्रावधान के रूप में पेश किया जाता है।

कब पेश किया जाएगा अंतरिम बजट?

बता दे की अंतरिम बजट 1 फरवरी 2024 को सुबह 11:00 संसद के बजट सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया जाएगा, साथ ही आपको बता दे की, नई सरकार के निर्वाचित होने के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी जो एक निश्चित काल के लिए ना होकर संपूर्ण वर्ष के लिए होगा। सूत्रों के अनुसार ऐसी खबर है कि संपूर्ण बजट जुलाई महीने में पेश किया जाएगा।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *