दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते वक़्त दिया अरविंद केजरीवाल को ‘डुबकी चैलेंज’

Lal Krishna Advani 2025 01 23T224550.275

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में आज गुरुवार (23 जनवरी) को पहली रैली है। किराड़ी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में सीएम योगी ने पहली ही रैली में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी है।

सीएम योगी ने दिया डुबकी चैलेंज

योगी आदित्यनाथ ने भाषण की शुरुआत महाकुंभ से करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का वर्णन किया। साथ ही गंगा में अपने स्नान का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी। योगी ने कहा, ‘नमामि गंगे परियोजना के बाद मां गंगा की अवरिल निर्मल धारा का दर्शन देश और दुनिया कर रहा है। संगम में स्नान कर रहा है। कल आपने देखा होगा उत्तर प्रदेश के 54 मंत्री मेरे साथ प्रयागराज में डुबकी लगाए हैं। पुण्य का भागीदार बने हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा का अवसर हमें मिला। अगर एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं और मेरे मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से क्या यमुना जी में वह अपने मंत्रियों के साथ स्नान कर सकते हैं। यदि उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।’

सीएम योगी ने AAP सरकार पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के पापों की कीमत मथुरा, वृंदावन के भक्तों और संतों को चुकानी पड़ रही है, जहां मां गंगा गंदे नाले में तब्दील हो जाती हैं। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत मां यमुना के स्वच्छता की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।”

सीएम योगी ने पानी की समस्याओं का भी किया जिक्र

यूपी के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की सड़कों, गंदगी, सीवर और पानी की समस्याओं का जिक्र करते हुए भी आम आदमी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद की सड़कों में जमीन आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि यूपी के मुकाबले दिल्ली में बिजली तीन गुना अधिक मंहगी है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली भी एनडीएमसी क्षेत्र में ही मिलती है जो केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने ओखला औद्योगिक क्षेत्र और नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र की भी तुलना की।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *