COPD क्या है?: फेफड़ों का गंभीर रोग है सोओपीडी, जाने लें इसके लक्षण और कारण

What is COPD

COPD is a serious lung disease, know its symptoms and causes

क्या आप जानते हैं क्रॉनिक ऑब्‍सट्रक्टिव पल्‍मोनरी डिजीज जिसे सीओपीडी (COPD) के नाम से भी जाना जाता है! इस समस्या के दौरान आपके फेफड़ों की वायुमार्ग सिकुड़ने लगती हैं, जिसके कारण सांस लेने में काफी परेशानी होने लगती है! ऐसे समय में शरीर के अंदर से कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर नहीं निकल पाती! इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं जैसे लंबे समय तक खांसी का बना रहना साथ ही अत्यधिक मात्रा में बलगम का आना, सांस लेने में समस्या, थकान महसूस होना एवं बिना किसी कारण के लगातार वजन घटना ये सभी COPD के आम लक्षण हैं! आपको बता दें कि यदि समय रहते इस बीमारी का अनुमान लगा लिया जाए तो इस बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है! रिपोर्ट के मुताबिक COPD की समस्या से पीड़ित लोगों में हृदय संबंधित बीमारियों, फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा काफी अधिक पाया जाता है! पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों के फेफड़े छोटे होते हैं वहीं वह सिगरेट अथवा अन्य तरह के धुएं के प्रति संवेदनशील भी अधिक होती हैं!

क्या आप जानते हैं कि आपके फेफड़ों से संबंधित बीमारियों को बढ़ाने में एस्ट्रोजन भी एक मुख्य भूमिका अदा करता है! परंतु दवाइयों, ऑक्सीजन थेरेपी आदि से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है!

कभी भी इन लक्षणों को अनदेखी ना करें :-

सीओपीडी के लक्षण आमतौर पर तभी दिखते हैं जब फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंच चुका होता है, यदि कोई व्यक्ति लगातार स्मोकिंग करता रहता है तो समय के साथ यह समस्या और भी अधिक बढ़ने लगती है! COPD की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आवश्यक है कि आप समय रहते इसके संकेतों को पहचाने ताकि इस बीमारी का इलाज समय पर किया जा सके! आज हम इसके कुछ लक्षण एवं कारणों पर भी नज़र डालेंगे!

1. क्रॉनिक कफ – COPD का एक मुख्य लक्षण लंबे समय से खांसी या कफ का बना रहना है! COPD की समस्या होने पर व्यक्ति को लगातार पूरे दिन खांसी की समस्या का सामना करना पड़ता है, आमतौर पर अगर आपको 4 से 8 हफ्तों से अधिक कफ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह सीओपीडी का शुरुआती लक्षण हो सकता है!

2. पीला या हरा बलगम – COPD का दूसरा मुख्य लक्षण अत्यधिक मात्रा में बलगम का बनना है, यदि आपके बलगम का रंग पीला या हरा नजर आता है तो यह किसी इंफेक्शन की ओर इशारा करता है!

3. सांस लेने में समस्या – COPD का तीसरा मुख्य लक्षण सांस लेने में दिक्कत आना है, काफी देर तक चलने के बाद या चढ़ाई चढ़ने के बाद अगर आपको पूरे दिन थकावट महसूस होती है तो यह इस ओर इशारा करता है कि आपके फेफड़े दिन – प्रतिदिन कमजोर हो रहे हैं!

बिना किसी कारण के वजन कम होना भी COPD का ही एक लक्षण है, अगर आपका भी वजन बिना किसी वजह के लगातार कम होता जा रहा है तो आवश्यक है कि आप एक बार डॉक्टर से संपर्क करें!

COPD के कारण – (Causes Of COPD) :-

1. सीओपीडी का खतरा उन लोगों में अत्यधिक पाया जाता है जो सिगरेट या तंबाकू का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं वहीं, इसका एक मुख्य कारण प्रदूषण, लगातार धुएं के संपर्क में रहना या फिर केमिकल के संपर्क में भी लंबे समय तक रहना हो सकता है! इसके अलावा जो व्यक्ति सिगार या गांजा का सेवन करते हैं उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है!

2. अस्थमा वायुमार्ग का एक क्रॉनिक इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर है! अस्थमा के मरीजों को भी COPD का खतरा काफी ज्यादा होता है, यदि आपको अस्थमा है और आप साथ में स्मोकिंग भी करते हैं तो ऐसे में COPD का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है!

3. श्वसन संक्रमण – COPD की समस्या से पीड़ित लोगों को जुकाम, फ्लू और निमोनिया आसानी से हो जाता है! COPD के साथ ही श्वसन संक्रमण होने पर फेफड़ों के टिशू लगातार डैमेज होने लगते हैं जिसके कारण मरीज की दिक्कतें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं!

4. हृदय संबंधित दिक्कतें – माना जाता है कि COPD से पीड़ित मरीजों में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा अधिक होता है! वहीं COPD के मरीजों में फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना भी अधिक होती है!

5. डिप्रेशन – COPD से पीड़ित लोगों को किसी भी काम को करते समय सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से इस गंभीर समस्या से निपटने के दौरान बहुत से लोग डिप्रेशन की ओर जाने लगते हैं!

COPD से किस प्रकार निजात पाया जा सकता है (COPD Prevention Tips) :-

ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी सहायता से आप आप इस बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं, COPD के अधिकतर मामले उन लोगों में देखने को मिलते हैं जो अत्यधिक मात्रा में धूम्रपान करते हैं, ऐसी अवस्था में इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप तुरंत धूम्रपान करना छोड़ दें! COPD का दूसरा मुख्य कारण धूल, और केमिकल्स के संपर्क में लंबे समय तक रहना है, इसके लिए आवश्यक है कि आप अपना खास ख्याल रखें और ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करें जिससे आप अपनी श्वसन प्रणाली को सुरक्षित रख सकें!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *