मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा स्थगित हो गया है. आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होनी थी. कल शनिवार को हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसे लेकर सीएम की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. हालांकि सीएमओ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुःख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि डॉ. मनमोहन सिह का निधन दु:खद है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक कुशल राजनेता व अर्थशास्त्री थे। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली। उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।
प्रगति यात्रा की हो गई थी पूरी तैयारी
बता दें कि आज सीएम की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी हो गई थी. यहां तक कि शहर के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था. कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया था. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन देर रात में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में बदलाव का निर्णय लिया गया है।
मंत्रियों ने जताया दुःख
मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अशोक राम, समीर सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मनोज राम, निर्मलेंदु वर्मा, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव, सत्येंद्र बहादुर, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेताओं ने गहरा दुःख जताया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1