Waqf Bill: सरकार कल पेश करेगी वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने जताई आपत्ति!

PM Modi 63

New Delhi: लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि वक्फ संशोधन बिल को कल सदन में पेश किया जाएगा। इस बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है। हालांकि, चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो चर्चा का समय बढ़ाया भी जा सकता है। खास बात यह है कि कैथोलिक चर्च ने इस बिल का समर्थन किया है, जिसे सरकार ने एक सकारात्मक संकेत बताया है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का बयान

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि वह प्रश्नकाल के बाद इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष इस पर अधिक चर्चा चाहता है, तो हाउस की सहमति से समय बढ़ाया जा सकता है। सरकार की योजना इस बिल को पहले लोकसभा से पारित कराकर राज्यसभा में भेजने की है। चूंकि संसद सत्र 4 अप्रैल तक निर्धारित है, ऐसे में यदि आवश्यक हुआ तो इसे आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

कल 12:15 बजे से होगी बिल पर चर्चा

लोकसभा में एनडीए ने अपने सभी सहयोगी दलों को चीफ व्हिप जारी कर दिया है, जिसमें 2 अप्रैल को सभी सांसदों की सदन में उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चर्चा के दौरान जिन सांसदों को बोलने का अवसर मिलेगा, वे विषय के मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दें और अनावश्यक उत्तेजना से बचें। चर्चा की शुरुआत कल दोपहर 12:15 बजे होगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष इस बिल पर 12 घंटे की चर्चा चाहता था, लेकिन सरकार कल ही चर्चा पूरी कर इसे पास कराने का मन बना चुकी है। अब देखना यह होगा कि इस महत्वपूर्ण विधेयक पर राजनीतिक समीकरण क्या रूप लेते हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *