मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है. राज्य के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला बोला दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर माथे पर किसी चीज से चोट लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों को मौके पर भेजा गया.
CM बीरेन सिंह की प्रतिक्रिया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 20 महीने से जारी जातीय संघर्ष को लेकर उनके माफी मांगने पर राजनीति करने वाले लोग पूर्वोत्तर राज्य में अशांति पैदा करना चाहते हैं लेकिन उनकी सरकार की प्राथमिकता शांति बहाल करना है। सिंह ने कहा, ‘‘अतीत बीत चुका है।’’ उन्होंने समुदायों से एक साथ बैठकर मई 2023 से पूर्वोत्तर राज्य में जारी संघर्ष का स्थायी समाधान खोजने की अपील की। सिंह ने कहा, ‘‘मेरे बयान को लेकर राजनीति करने वाले लोग अशांति फैलाना चाहते हैं। विपक्ष की कोई विचारधारा नहीं है। मैंने जो कहा, वह दुख और पीड़ा की अभिव्यक्ति थी। मैंने उन लोगों से माफी मांगी जो पीड़ित हैं और जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। मैं आतंकवादियों से माफी क्यों मांगूं? मैं निर्दोष लोगों और अपने घरों से विस्थापित लोगों से माफी मांग रहा हूं।’’
क्यूं हुआ हंगामा?
एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों खासकर बीएसएफ और सीआरपीएफ की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय की ओर पत्थर और अन्य हथियार फेंके. एसपी कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
कौन कर रहे है प्रदर्शन?
कुकी समुदाय के लोग सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों की ओर से महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान भीड़ ने बेकाबू होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला बोल दिया. इसी कड़ी में एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, बीएसएफ और सीआरपीएफ की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को भी भीड ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1