गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से गांववालों को खतरा

Villagers are in danger due to rise in the water level of Gomti river

पांच दिन से लगातार बरसात होने के कारण गोमती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है! लगातार जलस्तर का बढ़ना लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है, नदी का जल धनपतगंज क्षेत्र के कई गांवों के किनारों तक पहुंच चूका है यहां तक कि शहर के सीताकुंड धाम के तट का मैदान डूब गया है! यदि समय रहते इसका कुछ समाधान नहीं निकाला तो लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी! नदी किनारे बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है! बताया जा रहा है कि नदी के किनारे बसे बगीयवा, कोलिया साथ ही जासरपुर गांव तक पानी पहुंच चूका है! कोलिया गांव के रहने वाले कुछ व्यक्तियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे के भीतर नदी का जलस्तर बढ़ा है! हालांकि मामला अभी नियंत्रण में है! शहर के लोग लगातार जलस्तर के बढ़ने का यह खास नजारा देखने घाट पर पहुंच रहें हैं! परंतु जलस्तर की बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन सतर्क है, और लगातार अपना कार्य कर रही हैं!

गौरतलब है कि लगातार पांच दिनों से हो रही बरसात ने रविवार को अपना रूप नहीं दिखाया जिसके कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल पाई! वहीं दिनभर बादलों व धूप का आना-जाना लगा रहा! बारिश रुकने से सड़कों पर जमी कीचड़ सूखने के कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन करने में थोड़ी सहूलियत मिली! तापमान भी लगभग सामान्य ही रहा, साथ ही आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम पर्यवेक्षक अमरनाथ मिश्र का कहना है कि बीते रविवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा! वहीं दक्षिण- पूर्वी हवा की गति 1.3 किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड किया गया! एवं मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे में हल्के बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *