अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सबका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने खुद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की अगवानी की। पीएम मोदी की जेडी वेंस से मुलाकात के दौरान तस्वीर भी सामने आई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी जेडी वेंस के बच्चों के साथ भी बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
PM मोदी ने सम्मान में किया डिनर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन किया है। पीएम मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक में टैरिफ, व्यापार, रक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा चार दिनों का होगा। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन भी शामिल होंगे।
अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन
पीएम से मुलाकात से पहले जेडी वेंस पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों के साथ सोमवार को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे वेंस आगरा और जयपुर का भी भ्रमण कर सकते हैं। वेंस और उनका परिवार लगभग चार घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहे। उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे।
मंदिर की अतिथि पुस्तिका में जेडी वेंस ने लिखी यह बात
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा, ‘‘इस खूबसूरत जगह पर मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी की मेहमाननवाज़ी और दयालुता का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। भारत को इस बात का बहुत बड़ा श्रेय जाता है कि आपने बहुत ही सावधानी और सटीकता से एक सुंदर मंदिर बनाया है। खासतौक पर, मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आया। भगवान की कृपा बनी रहे।’’
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1