अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा व तीन बच्चों के साथ सुबह 10:20 बजे ताजमहल देखने पहुंचे। शिल्पग्राम से बैटरी कार में बैठकर वह ताजमहल पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। ताजमहल में उन्हें गाइड नितिन सिंह ने स्मारक के इतिहास की जानकारी दी। गर्मी को देखते हुए रॉयल गेट में ही उन्हें ताजमहल के इतिहास और उससे जुड़ी जानकारी दे गई। डायना बेंच पर परिवार के साथ उन्होंने फोटो सेशन कराया।
वेंस के स्वागत में ताजनगरी को सजाया गया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के आगरा आगमन को लेकर नगर निगम ने शहर को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल के पास स्थित शिल्पग्राम तक पूरे मार्ग को भव्यता के साथ सजाया गया है। रंग-बिरंगे झंडों, आकर्षक सैंड आर्ट, फुटपाथों पर फूलों की सजावट और नवीनतम बेस्ट वंडर आकृतियों ने पूरे मार्ग को एक नई पहचान दी है। शहर के चौराहों पर विशेष सौंदर्यीकरण किया गया है। वहां पर फूलों की आकर्षक कलाकृतियां, लाइटिंग और आधुनिक डिजाइन की सजावट ने वातावरण को जीवंत बना दिया है।
पूछे कई सवाल
मुख्य मकबरे में पच्चीकारी और वास्तुकला को जाना
मुख्य मकबरे में वेंस और उनके परिवार ने पच्चीकारी और वास्तुकला की जानकारी की। वेंस और उनकी पत्नी उषा पहले बच्चों के साथ मुख्य मकबरे में अंदर गए। दोबारा वह बच्चों को बाहर बैठाकर अंदर गए। उषा इतिहास में स्नातक हैं, उन्होंने काफी सवाल पूछे।
बैटरी कार से किया सफर
शिल्पग्राम से ताजमहल तक बैटरी कार से सफर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को शिल्पग्राम परिसर से ताजमहल के रॉयल गेट तक बैटरी कार से सफर किया। विंटेज लुक की लाल रंग की फाइव सीटर बैटरी कार समेत अन्य बैटरी कार आरक्षित रहीं। सुबह ताजमहल की सभी टिकट विंडो भी बंद रहीं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जाने के बाद ही टिकट विंडो और ताजमहल पर्यटकों के लिए खाेला गया।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1