केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च किया नैशनल मेडिकल रजिस्टर पोर्टल , मिलेगी सभी डॉक्टर की जानकारी

Hibiscus Tea 57

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल मेडिकल रजिस्टर (NMR) पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिलकर यह पोर्टल तैयार किया है। ये भारत में सभी एलोपैथिक (एमबीबीएस) पंजीकृत डॉक्टरों के लिए एक व्यापक और महत्वपूर्ण डेटाबेस होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है। यह तभी हो सकता है जब हेल्थ इकोसिस्टम भी डिजिटल रूप से मजबूत हो।

स्टेट मेडिकल काउंसिल की होगी जिम्मेदारी

जेपी नड्डा ने कहा कि नेशनल हेल्थ रजिस्टर इस दिशा में एक बहुप्रतीक्षित कदम है, जो डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और भारत के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया में निरंतर सुधार के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर को अपग्रेड किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव भी मौजूद थे। नेशनल मेडिकल रजिस्टर एनएमसी एक्ट 2019 की धारा 31 के तहत जरूरी है।

NMR से क्या होगा फायदा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि अभी तक ऐसे व्यापक डेटा कमी थी। देश में कुल डॉक्टरों की संख्या, देश छोड़ने वालों, प्रैक्टिस करने का लाइसेंस खोने वालों या जान गंवाने वाले डॉक्टरों की संख्या और विवरण जैसे पहलुओं की विस्तृत और समग्र तस्वीर पेश कर सके। एनएमआर के लॉन्च होने से 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के डेटा का प्रावधान सुनिश्चित होगा। एनएमआर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स का पूरा विवरण होगा।

NMR क्यूँ है जरूरी
एनएमआर बेहद अहम है, क्योंकि देश भर के डॉक्टरों के प्रामाणिक आंकड़े काफी अहमियत रखते हैं. डॉक्टरों के आंकड़ों का अब तक कोई प्रॉपर डेटाबेस नहीं था, जिनकी जानकारी को अब एनएमआर पोर्टल सुनिश्चित करेगा। आसान पंजीकरण प्रक्रिया से यह तय होगा कि प्रामाणिक आंकड़ों का रखरखाव आसानी से होगा. यह प्रामाणिकता की जानकारी बेहद जरूरी है, क्योंकि भारत एक विशाल डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहता है और डॉक्टरों के डिजिटल रजिस्टर का निर्माण इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *