नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब उनका कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा.
जुलाई 2024 से लागू होगी बढ़ोतरी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि डीए और डीआर बढ़ोतरी एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी. इससे पहले मार्च में सरकार ने एक जनवरी, 2024 से डीए और डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. मंत्री ने कहा कि डीए बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों के 12 महीने के औसत पर आधारित है. उन्होंने बताया कि डीए और डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
राज्य सरकारें भी दे रहीं तोहफे
जहां केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी की है, वहीं कई राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते में वृद्धि के रूप में तोहफे दे रही हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे उनके कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिली है.
मार्च महीने में महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाया
मार्च में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी, जो जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, जिससे कुल महंगाई भत्ता मूल वेतन के 46% से बढ़कर 50% हो गई थी। इस भत्ते की गणना पिछले 12 महीनों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत पर आधारित है, यह सरकारी वेतन और पेंशन के निर्धारण में एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50% हो जाता है, तो मकान किराया भत्ता समेत कई भत्ते स्वतः संशोधन के दायरे में आ जाते हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1