मेदिनीपुर(कोलकाता) में किसान सभा के लिए पहुंचे अमित शाह

union home minister amit shah two day visit to bengal

अमित शाह ने मिशन बंगाल का आगाज कर दिया है….आज सुबह सबसे पहले शाह कोलकाता में रामकृष्ण मिशन पहुंचे…स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस को नमन किया…यहीं आश्रम भ्रमण करने के बाद शाह ने भगवान शिव की पूजा की….भोले के जलाभिषेक के बाद शाह ने बंगाली मिठाई खाई…आश्रम से निकलकर शाह अपने हेलीकॉप्टर से मेदिनीपुर पहुंचे….और सबसे पहले शहीद खुदीराम बोस को माला अर्पित कर ममता को सीधा संदेश दिया कि….शहीद दिवस पर ओछी राजनीति का अंत होना चाहिए…इसके बाद शाह सिद्धेश्वरी माता के मंदिर पहुंचे…पूजा-आरती की….और इसके बाद पहुंचे मां महामाया के दरबार…देवी महामाया का आशीर्वाद लेकर शाह मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव पहुंचे…और किसान के घर जमीन पर बैठकर लंच किया,..और इसके बाद हुआ शाह का बंगाल के समीकरण बदलने वाला गेमचेंजर शो..

आज दोपहर पूर्व मेदिनीपुर में होने जा रही केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह की सभा में कुल चार वक्ता होंगे। प्रधान वक्ता अमित शाह से पहले तीन और भाजपा नेता भाषण देंगे। वक्ताओं की जो सूची हाथ लगी है, उसमें तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी का भी नाम है। पता चला है कि भाजपा के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुभेंदु अधिकारी का पार्टी में स्वागत करेंगे। मुकुल राय जब तृणमूल कांग्रेस में थे, तब वहां ममता के बाद दूसरे स्थान पर थे। उस समय से ही शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके काफी अच्छे संबंध रहे हैं इसलिए उनके हाथों से ही शुभेंदु का भाजपा में स्वागत कराया जाएगा, हालांकि शुभेंदु भाजपा का झंडा अमित शाह के हाथों से ही थामेंगे।

शुभेंदु के साथ जो लोग भाजपा में शामिल होंगे, उन्हें पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता झंडा थमाएंगे। भाजपा के एक सांसद ने कहा-‘शुभेंदु अधिकारी सही मायने में जननेता हैं। उनके बुलाने पर लाखों लोग सभा में आते हैं। हमें उम्मीद है कि उनके भाजपा में आने से बंगाल में परिवर्तन की राह और प्रशस्त होगी।’ चूंकि मुकुल राय शुभेंदु का पार्टी में स्वागत करेंगे इसलिए स्वागत भाषण वही देंगे यानी सभा में प्रथम वक्ता मुकुल ही होंगे। मुकुल के बाद शुभेंदु अधिकारी अपना वक्तव्य रखेंगे। शुभेंदु सभा में क्या बोलते हैं, इसपर सबकी नजर रहेगी। शुभेंदु के बाद बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष वक्तव्य रखेंगे। दिलीप घोष का वक्तव्य भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके बाद ही प्रधान वक्ता अमित शाह भाषण देंगे। भाजपा के एक शीर्ष नेता ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि वक्ताओं के लाइनअप को पार्टी में उनके महत्व के हिसाब से नहीं देखा जाना चाहिए। इसे सभा के कार्यक्रम के हिसाब से निर्धारित किया गया है।

अमित शाह रविवार को करेंगे रोड शो……
कल रविवार को अमित शाह वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां रवींद्रभवन में कविगुर रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अìपत करेंगे। इसके बाद वहां पत्रकारों से चर्चा के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे। श्यामबाटी में लोक गायक  परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे। 

Vikas Kumar Jha

Vikas Kumar Jha, 
Political Journalist 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *