तुलसी गबार्ड का कड़ा संदेश: भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, आतंक के खिलाफ साझा लड़ाई

Tulsi Gabbard with Pm Modi

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार को इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को पकड़ने में भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हम भारत के साथ एकजुट हैं। पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए इस भयानक इस्लामी आतंकी हमले के बाद मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।”

ट्रंप ने की पीएम मोदी से फोन पर बात, दिया हर संभव सहयोग का भरोसा
इस हमले के अगले दिन, बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। ट्रंप ने हमले की कठोर निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत द्वारा दोषियों को सजा दिलाने के हर प्रयास में अमेरिका उसका पूरा साथ देगा। उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को ‘जरूरी और न्यायोचित’ बताया।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जताई संवेदना, भारत के प्रयासों को समर्थन
वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो हमले के वक्त भारत यात्रा पर थे, उन्होंने भी इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया। वेंस ने कहा कि अमेरिका इस घिनौने कृत्य की निंदा करता है और भारत सरकार द्वारा लिए गए हर फैसले का समर्थन करेगा जो दोषियों को न्याय दिलाने की दिशा में उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प दोहराया।

2019 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, 26 निर्दोषों की जान गई
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक योजनाबद्ध हमला किया, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले को कश्मीर घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा और भयावह आतंकी हमला माना जा रहा है। हमले के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट है और जांच एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *