औरतों का गुस्सा बर्दाश्त करना ही असली मर्दानगी हैं: असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi

AIMIM. एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है-“पत्नी पर गुस्सा करना मर्दानगी नहीं है,बल्कि पत्नी का गुस्सा बर्दाश्त कर लेना मर्दानगी है” उन्होंने कहा कई लोग अपनी पत्नियों को खाना न बनने पर दोषी ही ठहराते हैं। कुरान में कहीं यह नहीं लिखा है की पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए,खाना बनाना चाहिए, या आपका सर दबाना चाहिए।

सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कह दी कुछ ऐसी बात-
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी प्रमुख और सासंद असदुद्दीन औवेसी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह इस्लाम में मर्दानगी और पति-पत्नी के रिश्तों के बारे में बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपकी पत्नी गुस्सा करे या चिल्लाए तो आप उसे सहन करें, यहीं असली मर्दानगी है। एक सभा को संबोधित करते हुए औवेसी का वीडियो उनकी पार्टी द्वारा शेयर किया गया है। उन्होंने कहा कि मर्दों को अपनी पत्नियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल है ओवैसी साहब
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ओवैसी यह कहते देखे जा रहे हैं कि-‘मैंने यह कई बार कहा है, मेरी बातों से कई लोग परेशान हैं, कुरान यह नहीं कहता है कि पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए या आपके लिए खाना बनाना चाहिए या आपके सिर की मालिश करनी चाहिए या फिर झाडू करनी चाहिए। वास्तव में, यह कहता है कि पति को अपनी पत्नी की कमाई पर कोई अधिकार नहीं है, लेकिन पति की कमाई पर पत्नी का अधिकार है क्योंकि उसे आपका ही घर चलाना है।’

ओवैसी ने सुनाया बेगम की डांट का किस्सा-
असदुद्दीन ओवैसी ने एक किस्सा सुनाया जिसमें एक रसूल, खलीफा फारूक-ए-आजम के पास शिकायत लेकर गया कि उसकी पत्नी बहुत नाराज है। ‘जब रसूल फारूक-ए-आजम के घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी उन्हें डांट रही थी, बाद में उन्होंने फारूक-ए-आजम को बताया कि वह भी यही शिकायत लेकर आए हैं। फारूक-ए-आजम ने उनसे कहा, ‘वह मेरी बेगम हैं, वह मेरे घर की इज्जत की संभालती है, उसने मेरे बच्चों को जन्म दिया, उनकी देखभाल करती है। वह इंसान है, अगर वह मुझसे गुस्से में कुछ कहती है, तो मैं सुनता हूं, भाइयों, ऐसी मानसिकता विकसित करो।’

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *