कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर खतरा, एड ने जारी किया चार्ज शीट

Rahul Gandhi

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज शीट दाखिल किए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंगलवार को आरोप लगाया गया कि उसके शीर्ष नेताओं के ऊपर केंद्रीय एजेंसी द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने के अलावा कुछ भी नहीं है।

राहुल और सोनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

ईडी की चार्जशीट में राहुल-सोनिया समेत ये नाम
ईडी ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। चार्जशीट में सुमन दुबे समेत कुछ और नाम हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र की संज्ञान के महत्वपूर्ण प्वाइंट पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की। उस दिन ईडी और जांच अधिकारी के विशेष वकील कोर्ट के अवलोकन को लेकर केस डायरी भी पेश करेंगे। ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस ने रिएक्ट किया है।

कांग्रेस ने चार्ज शीट पर दिया का पहला रिएक्शन

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ये प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से की गई बदले की राजनीति है। जयराम रमेश ने लिखा, ‘नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। हालांकि, कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा। सत्यमेव जयते।’

जज की प्रतिक्रिया

जज ने अपने आदेश में कहा कि मामले को ध्यान में रखते हुए अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को की जाएगी। उस दिन प्रवर्तन निदेशायल के विशेष वकील और जांच अधिकारी को केस डायरी को भी अदालत में पेश करना होगा ताकि अदालत उसे भी देख सके।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *