दिल्ली के CM का शपथ ग्रहण का समय में हुआ बदलाव, सुबह 11 बजे होगा समरोह, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

e NAM platform 2025 02 18T214133.319

New Delhi: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा दिल्ली की जनता को शपथ समारोह से संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह उसके साथ अब हमेशा है और रहेगी। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह औपचारिक तौर पर सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके बाद कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. सिंगर कैलाश खेर की परफॉर्मेंस भी इस कार्यक्रम के दौरान होगी. 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, उनका संबोधन भी कार्यक्रम के दौरान हो सकता है. इसके बाद नए मुख्‍यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. दिल्‍ली में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 2-3 घंटों तक चल सकता है.

भव्य समारोह की तैयारी शुरू

सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, 200 से अधिक सांसदों को भी इस ऐतिहासिक मौके का साक्षी बनने के लिए बुलाया जाएगा। वहीं भाजपा ने अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। सीएम के चेहरे के लिए कल विधायक दल की बैठक होने वाली है।

अबतक ऐलान नहीं हुआ CM का नाम

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अबतक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि पूरे रामलीला मैदान में लाल कालीन बिछाई जाएगी। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुग और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के बीच इस सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। वे रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे थे।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *