वाराणसी जनपद में दीपावली पर प्रशासन द्वारा बधाई संदेश भेजें जाते समय कुछ ऐसा हो गया जिससे 40 लड़कियों कुंवारी के परिवार में हड़कंप मच गया। मैसेज मिलने के बाद परिजनों के पसीने छूटने लगे।
35 ल़डकियों को आया प्रेगनेंट होने का ख़बर
यूपी के एक गांव में हड़कंप मच गया जब पता चला कि कुंवारी लड़कियां अचानक प्रेग्ननेंट हो गई हैं। दरअसल दिवाली के दौरान रमना गांव की 35 से ज्यादा लड़कियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचा जिसमें उन्हें गर्भवती महिला के तौर पर दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में शिकायत से पहले ही विभाग ने डाटा डिलीट कर जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
इस मामले में जब मीडिया ने वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि- वाराणसी के रमना गांव से एक सूचना मिली थी जहां कुछ किशोरी गर्भवती महिला के तौर पर दर्ज थीं। यह सूचना उन्हें दिवाली से पहले मोबाइल मैसेज के जरिए मिली थी। विभाग ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार देने वाली आंगनबाड़ी महिला बीएलओ का भी काम करती है।
डाटा डिलीड किया गया
इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए शिकायत से पहले ही डेटा डिलीट कर दिया गया। यह एक मानवीय भूल है और इस मामले में जिम्मेदार लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि किसी भी विभाग में चयनित कर्मचारी, जिन्हें योग्य और प्रशिक्षित माना जाता है, उनसे कोई गलती कैसे हो सकती है।
Sms से क्या लिखा था ?
मैसेज में लिखा हुआ था कि ‘ पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है। एक स्थान पान करने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मिल या राशन, परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृह भ्रमण के माध्यम से स्तनपान जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता से उठा सकती हैं।’यह मैसेज जैसे ही कुंवारी लड़कियों के मोबाइल पर आया। परिवार के लोग हैरान रह गए। मामले में गांव की प्रधान आरती पटेल द्वारा बताया गया कि जब यह पूरा मामला उनके पास पहुंचा तो उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री इसकी जानकारी लेनी चाही।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1