गौरतलब है कि बीते मंगलबार एशिया के पहले और भारतवर्ष के सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार के चलचित्र विभाग द्वारा हाल ही रिलीज हुई “द केरल स्टोरी” फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और इस फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा को आमंत्रित किया। उसके बाद इन अतिथियों का विश्वविधालय का स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित न होने के कारण माननीय कुलपति प्रो. के. जी सुरेश ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़कर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म को यहां तक अंजाम देने के लिए सबका सहृदय आभार प्रकट किया और कहा कि फिल्म में किसी धर्म, समुदाय को टारगेट नहीं किया गया है, हमारा मकसद किसी धर्म, मजहब या समुदाय को टारगेट करना नहीं है बल्कि आय दिन जो समाज में दुर्घटनाएं घटित हों रहीं हैं उसी को एक फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने लाने का प्रयास किया गया है और अगर इसके बाद यदि इसे कोई प्रोपेगेंडा या धर्म जैसे शब्दों से जोड़ता है तो वो उनकी मानसिकता है हम किसी की मानसिकता को नहीं बदल सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय पर बात तो सब करना चाहतें हैं परंतु लोग कतराते हैं। जैसा कि यह सेशन एक इंटरएक्टिव सेशन के तौर पर आयोजित किया गया था।
जिसके तहत विद्यार्थियों ने इस फिल्म को लेकर भिन्न – भिन्न, प्रश्नों पर संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र – छात्राओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए। अदा शर्मा ने इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार उन्हें मूवी बनने के दौरान चौकन्ना रहना पड़ता था, वहीं उन्होंने यह भी बताया मूवी में दिखाए गए कुछ हिस्से आज भी उनके दिमाग में चलते रहते है, इस मूवी के रिलीज होने के बाद उन्हें किस प्रकार के मेसेजस, धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
अंत में विश्वविद्यालय के एक छात्र ने अदा शर्मा को उनका एक स्केच भेंट किया।
××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |