सुना है आप सिंगल हैं?,हाँ बिल्कुल सही सुना है: सचिन पायलट

Sachin Pilot

AAP KI ADALAT. रजत शर्मा के टीवी शो ‘आप की अदालत’ में एक लड़की ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट से कहा-‘हमने सुना है कि आप सिंगल है’, तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर सचिन पायलट ने जो रिएक्शन दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है वीडियो में सचिन काफी देर तक खामोश रहते देखे जा सकते हैं इसके बाद वह कुछ ऐसा कहते हैं कि सभी लोगों की हंसी निकल जाती है, वो कहते हैं-“आपने ठीक सुना है।”

शो के दौरान सचिन ने कई विषयों पर की खुलकर बात-

इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कई विषयों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपने राजनीतिक और निजी जीवन को लेकर भी बेबाकी से जवाब दिए। इसी बीच एक लड़की ने सचिन से पूछा-” सुना है आप सिंगल है?” इस सवाल पर सचिन पायलट काफी देर सोचते रहे, काफी देर सोचने के बाद उन्होंने जवाब दिया-“हां, आप सही सोच रहे हैं।” सचिन का यह जवाब सुनते ही हॉल में बैठे तमाम लोग जोर-जोर से ठहांकें लगाने से खुद को रोक नहीं पाए।

साल 2004 में परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी, पर अब बताया खुद को तलाकशुदा-

बता दें कि जनवरी साल 2004 में सचिन पायलट और सारा ने शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं, बता दें कि यह शादी उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर की थी। हालांकि बाद में कुछ समय पश्चात उनके पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार भी कर लिया था। दोनों की शादी कई वर्षों तक चली। वहीं साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान टोंक विधानसभा से नामांकन दाखिल करते हुए सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया।

राजनेता के निजी जीवन का उसके राजनीति पर प्रभाव न पड़े तो इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए-

आप की अदालत में सचिन पायलट ने कहा कि राजनेता के निजी जीवन का प्रभाव राजनीति और जनसेवा ना पड़े तो उससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ऐसा ही मेरे साथ है। हालांकि, उन्होंने यह तो खुलासा नहीं किया कि उन्होंने सारा से कब तलाक लिया, लेकिन इतना बता दिया कि वह अब सिंगल हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *