महाराष्ट्र में 5 दिसम्बर को होगा शपथ ग्रहण, कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम?

Priyanka Gandhi 29

एक सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का एलान हो गया। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे आजाद मैदान मुंबई में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। हालांकि अभी महायुति ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं।

विभागों के बंटवारे करने में हुई मुस्किल
तीनों नेताओं से सरकार गठन की बाकी बातें मुंबई में बैठक कर तय करने को कहा गया था। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, भाजपा और शिवसेना में विभागों के बंटवारे को लेकर भी पेच फंसा हुआ है। एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जिस तरह पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय था, उसी प्रकार यदि वह उप मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें गृह मंत्रालय का प्रभार मिलना चाहिए।

एकनाथ शिंदे पहुंच अपने गांव
शुक्रवार सुबह दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव चले गए। उनके मुंबई से दूर जाने को उनकी नाराजगी बताया जा रहा है, लेकिन, अब सूचना आ रही है कि वहां उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्हें तेज बुखार है। इसके अलावा वह अपने गांव में अपने कुल देवता की पूजा में भी शामिल होने गए हैं। उनकी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का भी कहना है कि शिंदे किसी नाराजगी के कारण नहीं, बल्कि स्वास्थ्य लाभ के इरादे से ही अपने गांव गए हैं।

बैठक को किया गया स्थगित
शिंदे, फडणवीस और अजित पवार ने गुरुवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात कर सत्ता साझेदारी व्यवस्था पर चर्चा की थी. हालांकि, शिंदे ने शीर्ष पद पर अपना दावा छोड़ दिया है, लेकिन इस बात के संकेत मिले हैं कि गठबंधन में अब भी कुछ मतभेद हैं क्योंकि शुक्रवार को सहयोगी दलों की बैठक स्थगित कर दी गई और शिंदे अपने गांव रवाना हो गए.

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *