NEW DELHI. कोलकाता आरजी कर अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। कोलकाता पुलिस से जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही सीबीआई इस केस की जांच में शुरू से ही सक्रिय है। कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले ने पूरे देश का गुस्सा बढ़ा दिया है। इस मामले में अब खुद सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई करेगी।फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.
3डी लेजर मैपिंग से हो रही है जांच
सीबीआई टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में और उसके बाहर 3डी लेजर मैपिंग की जांच और संचालन कर रही है. अस्पताल में डिजिटल मैपिंग हाई एक्यूरेसी 3डी लेजर स्कैनर की मदद से की जा रही है. इस बीच मृत छात्रा को न्याय दिलाने की मांग पर पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. कोलकाता सहित देश के विभिन्न भागों में प्रदर्शन किया जा रहा है.
निर्भयl की मां का बयान
कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल जारी है. दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग और सुरक्षा चिंताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और मार्च कर रहे हैं. इस बीच निर्भया की मां आशा देवी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने भी कहा है कि डॉक्टरों की मांग पूरी हो और बच्ची को इंसाफ मिले. निर्भया की मां ने कहा, ”डॉक्टरों की मांगे पूरी हो, कल को कोई डाक्टर पर भी हमला कर सकता है. बच्ची को इंसाफ मिले और जो डॉक्टर को असुविधा है, वह भी उन्हें मिले. डॉक्टर्स 24-24 घंटे अस्पताल में रहते हैं. जितना जल्द डाक्टर को न्याय मिलेगा, उतनी जल्द अस्पताल के हालात ठीक होंगे.” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इस्तीफा दे.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1