अयोध्या नगरी : आपको जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि राम नगरी अयोध्या में छठा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, यह आयोजन 21 से 23 अक्तूबर तक मनाया जाएगा! जिसका मुख्य पर्व 23 अक्तूबर को आयोजित किया गया है! इस अवसर पर “राम की पैड़ी” पर 14.5 लाख दीप प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, एवं इस दिन कुल 16 लाख दीपों को बिछाकर एक साथ जगमगाया जाएगा! वहीं रामकथा पार्क में रामराज्यभिषेक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा! इस कार्यक्रम के लिए अभी “राम की पैड़ी” पर कुल 7.5 लाख दीये पहुंच चूके हैं, जिन्हें एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है! धीरे – धीरे जैसे ही दीपों का निर्माण होता जाएगा, उन्हें “राम की पैड़ी” पर लाकर रखा जाएगा! दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप का कहना है, कि “राम की पैड़ी” के साथ – साथ सरयू तट के अलावा भी कई अन्य घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे! इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए दीपक लगाने का सिलसिला कुछ दिन पहले ही आरंभ कर दी जाएगी, ताकि कार्यक्रम समय पर संभव हो सके! बताया जा रहा है कि स्थानीय कुम्हारों ने लगभग दीये तैयार कर लिए हैं! जिन्हें अब धीरे – धीरे “राम की पैड़ी” पर पहुंचाया जाएगा! आपको बता दें कि इन दीपों को लगाने एवं जलाने के लिए करीब 18 हजार स्वयंसेवकों को भी तैयार किया गया है! जानकारी के मुताबिक पिछले बार के अनुसार इस बार के दिये का आकार बढ़ाया गया है, चूंकि पिछले बार के दीपों में कुल 30 एमएल ही तेल आ पाता था जिसकी वजह से यह दीपक जल्दी बुझ जाते थे, परंतु इस बार के दीपक में 40 एमएल तेल आ पायेगा, जिसके कारण आधे घंटे से भी अधिक समय तक इन दीपों को जलते हुए देखने का अवसर प्रदान हो सकेगा! क्योंकि पूर्व समय में आयोजन के पश्चात पहुंचने वाले लोग इस अद्भुत नज़ारे को देखने से वंचित रह जाते थे! वहीं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि लगभग 15 दिन पूर्व ही सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर उन्हें यूनिवर्सिटी के दीपोत्सव कार्यालय में रख दी जाए, एवं अनुमान यह लगाया जा रहा है कि करीब 40 हजार दीप प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों से मिल जाएंगे!
Ms. Pooja, |