Delhi NCR Weather : पिछले 12 वर्षों में सबसे ठंडा रहा शनिवार, नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला

delhi rain temperature drop

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कई स्थानों पर मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है. आपको बता दें कि राजधानी मे बीते दिनों में लगातार बारिश होने के कारण दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा 12 वर्षो के बाद देखने को मिला। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2011 से लेकर अब तक, इन दिनों में इतना तापमान कभी नहीं गिरा। वर्ष 2011 में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह से लेकर शनिवार शाम दिल्ली में 55.4 मिमी. बारिश हुई है। जिसका कहर अभी तक जारी है।

राजधानी में रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है! क्योंकि सुबह से ही हल्की बूंदाबूंदी की शुरुआत हो चुकी थी, सुबह से शाम हो गई परंतु बादलों का प्रकोप आसमान में जारी रहा एवं बीच – बीच में तेज बारिश का सिलसिला भी चलता रहा! शुक्रवार की सुबह से शनिवार के सुबह तक 25.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है! और शनिवार के शाम 5:30 बजे तक 30.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई! सबसे अधिक बारिश 36.8 मिमी लोधी रोड व 25.8 मिमी आयानगर में दर्ज हुई! वहीं एनसीआर में गुरुग्राम में 42 और गाजियाबाद में 28.5 मिमी बारिश हुई है! साथ ही हवा की रफ्तार मध्यम रहने के साथ नमी का स्तर 93 से 100 फिसदी तक रहा! हालांकि 10 अक्तूबर से बारिश कम होने की संभावना जताई जा रही है! परंतु सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है!

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि का कहना है, कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ट्रफ हवा की मध्य एवं ऊपरी सतह पर बनी हुई है, एक कारण यह भी है कि नमी भरी हवा अरब सागर से गुजरात, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड से गुजरते हुए दिल्ली पहुंच रही हैं। इस वजह से भी बे-मौसम यानि अर्थों में कहें तो मानसून समाप्ति के बावजूद भी लगातार बरसात हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बार मानसून देरी से लौटी है। क्योंकि सामान्य तौर पर बात करें तो, मानसून की दिल्ली से वापसी 25 सितंबर तक होती है। परंतु इस वर्ष यह 30 सितंबर के आसपास तक लौटा है।

दिल्ली के विभिन्न म स्थानों पर दर्ज हुई
बारिश की रिपोर्ट :-

पालम – 23.2
रिज – 17.3
लोधी रोड – 36.8
आयानगर – 25.8
जफरपुर – 3.5
मुंगेश पुर – 0.5
नजफगढ़ – 13.5
स्पोर्टस कांप्लेक्स – 19
मयूर विहार – 27

अधिकतम तापमान – 24 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान – 23 डिग्री सेल्सियस
सूर्यास्त का समय – 5 : 58 बजे
सूर्योदय का समय – 6:19 बजे

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *