भारतीयों के अमेरिका से डिपोर्टेशन मुद्दे पर गुरुवार को संसद में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों ने बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए।
विपक्षी नेताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया है। केसी वेणुगोपाल समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके दूसरी तरफ विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार उचित समय पर अपनी राय रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नीतिगत फैसला है और विपक्ष को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’’ वहीं राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रही है कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो।
अखिलेश यादव ने विदेश मंत्रालय पर उठाया सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- जो लोग भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना दिखा रहे थे, वे अब चुप क्यों हैं? भारतीय नागरिकों को गुलामों की तरह हथकड़ी लगाकर और अमानवीय परिस्थितियों में भारत भेजा जा रहा है। विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है? विपक्ष को संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने दे।’
अमेरिका से डिपोर्टेशन पर जयशंकर ने कहा यह कोई प्रक्रिया नहीं है
जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि दो देशों के बीच तय समझौते और सभी देशों के हस्ताक्षर वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संधि के तहत किसी को डिपोर्ट किया जाता है। अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करना कोई नई प्रक्रिया नहीं है। ऐसा कई सालों से किया जा रहा है। अमेरिका ने अभी 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया है। विदेश में अवैध तरीके से रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने की जिम्मेदारी सभी देशों की होती है।
ओम बिरला का बयान
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे। कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे। बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। ’’
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1