राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का लाड़ाकू विमान मिग-21 गुरुवार को करीब रात के 9 बजे क्रैश हो गया! इस विमान के अंदर दो पायलट मौजूद थे, घटना के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई! जब मिग विमान नीचे की ओर आ रहा था तभी इसमें आग लग गई, देखते ही देखते यह जल कर राख हो गई! विमान का मलबा करीब आधे किलोमीटर के दायरे में बिखरा पड़ा है! यह विमान बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है! मौके पर पुलिस प्रशासन ने कमान संभाली! इसके बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने कहा कि इस घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई उन्हें इस बात का बेहद दु:ख है, उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षतिग्रस्त परिवारों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे! साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है!
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में मिग-21 लाड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से भी बातचीत किया, और पूरी घटना का जायजा लिया! उसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से पायलेटों के प्रति अपना दु:ख प्रकट किया! साथ ही रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, आस्था को कभी भुलाया नहीं जा सकता!
हालांकि आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की तरफ से इन पायलेटों की कोई जानकारी नहीं दी गई है, यहां तक कि अभी तक इनके नाम भी नहीं बताए गए हैं! मिग-21 काफी लंबे समय से भारतीय वायुसेना का मुख्य हिस्सा रहा है, साथ ही आपको यह भी बता दें कि विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड शुरुआत से ही बेहद खराब रहा है! बीते मार्च की ही बात करें तो रक्षा राज्य मंत्री अजय भट ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा था कि पिछले पांच वर्षों में तीनों सेवाओं के विमान और हेलीकॉप्टरों की दुर्घटनाओं में 42 सैन्य कर्मियों ने अपनी जानें गंवाईं हैं! साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में कुल हवाई दुर्घटनाओं की संख्या 45 थी, जिनमें से 29 मामले भारतीय वायुसेना से जुड़े हुए थे!
Ms. Pooja, |